एक्सप्लोरर
Government Scheme: मुखबिर बनने पर सरकार देती है दो लाख रुपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ
UP Government Mukhbir Yojana: सरकार की ओर से आम नागरिकों के लिए पेश की गई गई योजनाओं के बारे में तो आपने सुना ही होगा, उत्तर प्रदेश सरकार मुखबिरी करने के लिए भी पैसे का लाभ देती है.
![UP Government Mukhbir Yojana: सरकार की ओर से आम नागरिकों के लिए पेश की गई गई योजनाओं के बारे में तो आपने सुना ही होगा, उत्तर प्रदेश सरकार मुखबिरी करने के लिए भी पैसे का लाभ देती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/63120fb797f9ab92201183d5cdb89fff1673271471268330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरकारी योजना (PC- Freepik.com)
1/5
![उत्तर प्रदेश की सरकार मुखबिर योजना (UP Government Mukhbir Yojana) के तहत दो लाख रुपये देती है. दरअसल, उत्तर प्रदेश की सरकार ने भ्रूण हत्याओं को रोकने के लिए मुखबिर योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत एक टीम गठित की जाएगी, जो किसी खास जगह पर काम करेगी. ये टीम भ्रूण हत्या करने वाले लोगों को पकड़ेगी और उनके खिलाफ सरकार की ओर से कार्रवाई की जाएगी. ऐसे अपराधियों को पकड़ने में जो भी मदद करेगा उसे सरकार की ओर से इनाम दिया जाएगा. (PC- Pixabay.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/b9ec134fffe8786a3843e431038a4a6b80536.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर प्रदेश की सरकार मुखबिर योजना (UP Government Mukhbir Yojana) के तहत दो लाख रुपये देती है. दरअसल, उत्तर प्रदेश की सरकार ने भ्रूण हत्याओं को रोकने के लिए मुखबिर योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत एक टीम गठित की जाएगी, जो किसी खास जगह पर काम करेगी. ये टीम भ्रूण हत्या करने वाले लोगों को पकड़ेगी और उनके खिलाफ सरकार की ओर से कार्रवाई की जाएगी. ऐसे अपराधियों को पकड़ने में जो भी मदद करेगा उसे सरकार की ओर से इनाम दिया जाएगा. (PC- Pixabay.com)
2/5
![सरकार की ओर से टीम बनाई जाएगी. इस टीम में कुछ मुखबिर और दो अन्य लोग होंगे, जिसमें से एक गर्भवती महिला भी होगी. इसमें एक सहायक के तौर पर काम करेगा, जिसे राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाएगा. टीम में कुल 3 सदस्य होंगे. (PC- Pixabay.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/ae8f0c96694d9b87c5cc01c07ec04e883e2db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरकार की ओर से टीम बनाई जाएगी. इस टीम में कुछ मुखबिर और दो अन्य लोग होंगे, जिसमें से एक गर्भवती महिला भी होगी. इसमें एक सहायक के तौर पर काम करेगा, जिसे राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाएगा. टीम में कुल 3 सदस्य होंगे. (PC- Pixabay.com)
3/5
![अगर कोई इस योजना का हिस्सा बनाना चाहता है तो वह स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकता है. इस टीमा का हिस्सा बनने के बाद आपका काम भ्रूण हत्या की जांच कर रहे लोगों का स्ट्रिंग ऑपरेशन करना होगा. इसके बाद यह पैसा स्वास्थ्य केंद्र में देना होगा. यही पैसा पुलिस केंद्र से लेगी और फिर आरोपियों को पकड़ेगी. (PC- Pixabay.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/b432232e3b135e5874a50152dea751b50608c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर कोई इस योजना का हिस्सा बनाना चाहता है तो वह स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकता है. इस टीमा का हिस्सा बनने के बाद आपका काम भ्रूण हत्या की जांच कर रहे लोगों का स्ट्रिंग ऑपरेशन करना होगा. इसके बाद यह पैसा स्वास्थ्य केंद्र में देना होगा. यही पैसा पुलिस केंद्र से लेगी और फिर आरोपियों को पकड़ेगी. (PC- Pixabay.com)
4/5
![दोषी के पकड़ में आने के बाद टीम में शामिल लोगों को इनाम दिया जाएगा. प्रत्येक मामले के लिए 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. मुखबिर को 60 हजार रुपये, गर्भवती महिला को 1 लाख रुपये और सहायिका को 40 हजार रुपये दिए जाएंगे. (PC- Pixabay.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/900ae526724241672b0b547f11fbfebed9fbc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोषी के पकड़ में आने के बाद टीम में शामिल लोगों को इनाम दिया जाएगा. प्रत्येक मामले के लिए 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. मुखबिर को 60 हजार रुपये, गर्भवती महिला को 1 लाख रुपये और सहायिका को 40 हजार रुपये दिए जाएंगे. (PC- Pixabay.com)
5/5
![यह राशि स्टेप में दी जाएगी. पहले चरण में महिला को 30 हजार रुपये, मुखबिर को 20 हजार रुपये और सहायिका को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. जब कोर्ट में पेशी होती है तो दूसरी और तीसरी और अंतिम किस्त कोर्ट केस के बाद दी जाएगी. (PC- Freepik.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/38085d4bd6723ff31b2e522db6791da6efe90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह राशि स्टेप में दी जाएगी. पहले चरण में महिला को 30 हजार रुपये, मुखबिर को 20 हजार रुपये और सहायिका को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. जब कोर्ट में पेशी होती है तो दूसरी और तीसरी और अंतिम किस्त कोर्ट केस के बाद दी जाएगी. (PC- Freepik.com)
Published at : 09 Jan 2023 07:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)