ठंड से बचने के लिए सरकार की तरफ से क्या इंतजाम होते हैं, क्या हर शहर में अलग होती है स्कीम?
साल का आखिरी महीना चल रहा हैं. सर्दियों के मौसम ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. ठंड के ये दिन कई लोगों को तो लुभाते हैं. लेकिन कई लोगों के लिए ये परेशानी का सबब बन जाते हैं. ठंड के मौसम में जो लोग अपने घरों में रहते हैं. उनको तो खूब मजे आते हैं लेकिन जो लोग गरीब होते हैं. जिनके पास रहने को घर नहीं होते. उनकी दिक्कत बढ़ जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के उनके इंतजाम करती है. सर्दियों के मौसम में सरकार ऐसे गरीबों और जरूरतमंदों को अतिरक्त सहायता देती है. ताकि इन्हें ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके.
सर्दियों के मौसम में देश में सरकारें अलग-अलग तरीकों से नागरिकों के लिए काम करती हैं. सर्दियों के मौसम में शीतलहर के चलते कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं. सरकार की यह जिम्मेदारी हो जाती है कि सभी गरीबों और जरूरतमंदों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाई जा सके.
सरकारों द्वारा अलग-अलग शहरों में कई जगह गरीबों और जरूरतमंदों के लिए शेल्टर होम की व्यवस्था की जाती है ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सके.
इसके साथ ही सरकारों द्वारा सर्दियों के मौसम में गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल बांटने का काम भी किया जाता है. सर्दियों के मौसम में गर्म कंबलो से ठंड से खूब राहत मिलती है.
सर्दियों के मौसम में सरकार अलग-अलग शहरों के अलग-अलग स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था भी करवाती है ताकि नागरिको को ठंड से राहत मिल सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -