तमाम राज्यों में महिलाओं को हजारों रुपये दे रही सरकार, जानें कहां से आता है ये पैसा
हालिया कुछ समय से देखा जाए तो देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारों की ओर से महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिनमें हजारों करोड़ों रुपये की राशि महिलाओं को वितरित की जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन योजनाओं में बात की जाए तो हाल ही में दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान किया है, तो मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना चलाई जा रही है, महाराष्ट्र में माझी लाड़की बहिन योजना चलाई जा रही है.
इन योजनाओं को लेकर कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि योजनाओं में महिलाओं को दिए जाने वाला पैसा सरकार के पास कहां से आता है. सरकार किस तरह से योजनाओं के लिए पैसों का इंतजाम करती है.
तो आपको बता दें जितने भी राज्यों में महिलाओं को लेकर किसी तरह की कोई योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन सभी योजनाओं के लिए पहले से एक बजट तय किया जाता है. यानी अलग से इसके लिए पैसे निकालने की जरूरत नहीं होती. सरकार पहले ही इसके लिए एक बजट आवंटित कर देती है.
इसके अलावा बात की जाए तो कई राज्य सरकारों को केन्द्र सरकार की ओर से फंड भी दिया जाता है. सरकार उस फंड का इस्तेमाल भी इन योजनाओं में आर्थिक राशि वितरित करने के लिए करती है.
किसी भी सरकार के राज्यसभा का मुख्य सोर्स होता है टैक्स वसूली. सरकार नागरिकों से व्यवसाययों से अलग-अलग तरह के टैक्स वसूलती है. जिससे सरकार का खजाना भरता है. इन पैसों का इस्तेमाल भी सरकार योजनाओं की क्रियान्वयन में करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -