Post Office Franchise: 5 हजार रुपये लगाकर घर में खोलें पोस्ट ऑफिस, बैठे-बैठे कमाई का होगा बंदोबश्त!
पोस्ट ऑफिस (Post Office) का काम अब चिट्ठियां या सामान डिलीवर करना नहीं रह गया है. डाकघरों के माध्यम से करोड़ों लोगों को कई प्रकार की अन्य सुविधाएं भी मिलती है. कई लोग अपने पैसे को पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाओं में लगाकर कमाई करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत का पोस्ट ऑफिस नेटवर्क दुनिया में सबसे बड़ा है. अभी भारत में करीब 1.55 लाख डाकघर हैं, लेकिन इसके बाद भी कई ऐसी जगहें हैं, जहां पोस्ट ऑफिस की सुविधाएं आसानी से नहीं मिल पाती हैं. इस दिक्कत को दूर करने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट (Postal Department) फ्रेंचाइजी स्कीम (Post Office Franchise Scheme) चलाता है.
पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी स्कीम के तहत 5000 रुपये खर्च कर भी लाभ उठा सकते हैं. इंडिया पोस्ट (India Post) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अभी दो तरह के फ्रेंचाइजी ऑप्शन उपलब्ध हैं. पहला ऑप्शन फ्रेंचाइजी आउटलेट शुरू करने का है और दूसरा ऑप्शन पोस्टल एजेंट बनने का है.
जिन जगहों पर पोस्टल सर्विसेज की डिमांड है लेकिन वहां पोस्ट ऑफिस खोल पाना संभव नहीं है, वहां फ्रेंचाइजी के जरिए आउटलेट खोले जा सकते हैं. वहीं पोस्टल एजेंट ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में डाक टिकटों व स्टेशनरी की बिक्री कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है. कोई भी भारतीय नागरिक, जिसकी उम्र 18 साल है और वह कम से कम आठवीं पास है, तो वह पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी खोल सकता है. इसके लिए सिक्योरिटी के तौर पर 5000 रुपये जमा कराने होंगे.
रही बात कमाई की तो आप जैसा काम करेंगे, उसी के हिसाब से पोस्टल डिपार्टमेंट से आपको कमिशन मिलेगा. अगर आपके इलाके में पोस्ट ऑफिस काफी दूर है और वहां इसके सर्विसेज की डिमांड है, तो आप आसानी से कमिशन से हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. वेबसाइट पर अप्लाई करने का लिंक दिया गया है. लिंक पर क्लिक कर आप पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी स्कीम का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके बाद फॉर्म भरकर जमा कराना होगा. जिन लोगों के अप्लिकेशन चुने जाएंगे, उनके साथ पोस्टल डिपार्टमेंट एक समझौते पर साइन करेगा. इसके बाद आप लोगों को खुद से पोस्ट ऑफिस की सेवाएं मुहैया करा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -