क्या पालतू कुत्ते को हवाई जहाज में ले जा सकते हैं, जानिए क्या कहते हैं नियम?
इंसानों को अपने पालतू जानवरों से बेहद प्यार होता है. उन्हें हरदम वह अपने पास रखना चाहते हैं. एक पल के लिए भी दूर छोड़कर नहीं जाना चाहते. खास तौर पर पालतू कुत्तों से लगाव कुछ ज्यादा हो जाता है. वह जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं. परिवार का सदस्य बन जाते हैं. लेकिन तकलीफ तब होती है. जब कहीं दूर जाना हो ऐसे में उनको साथ ले जाने के लिए थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपालतू जानवरों को फ्लाइट में ले जाना बड़ा मुश्किल होता है. लेकिन इसके लिए कुछ नियम कानून बनाए गए हैं और साथ ही खास इंतजाम किए गए हैं. किस तरह कोई अपने पालतू कुत्ते को फ्लाइट में ले जा सकता है. आइए जानते हैं.
आप फ्लाइट से भी अपने पालतू कुत्ते को ले जा सकते हैं. लेकिन इसके लिए एयरलाइंस में कई तरह के नियम बनाए गए हैं. आपका पालतू कुत्ता खूंखार नहीं होना चाहिए. वह एक कंटेनर में होना चाहिए. उसके सभी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होने चाहिए. उसका वजन 5 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो फिर आपको अपना पालतू कुत्ता कार्गो में ले जाना होगा
एयर इंडिया की फ्लाइट में अगर आप देश के अंदर ही यानी घरेलू उड़ान में अपने पालतू जानवर को ले जाना चाहते हैं तो सबसे आपको उस फ्लाइट के कमांडर की अनुमति लेनी होगी. अगर कमांडर से स्वीकृति मिल जाती है तो फिर उसके बाद आप अपने पालतू कुत्ते को साथ ले जा सकते हैं.
अगर आप विदेश में कहीं यात्रा करने जा रहे हैं. और साथ पालतू कुत्ता ले जाना चाहते हैं. तब भी आपको जो घरेलू उड़ानों में नियम हैं वो तो फाॅलो करने ही होंगे. लेकिन जिस देश जा रहे हैं वहां से भी पहले ही आपको पालतू जानवर लाने की अनुमति लेनी होगी.
बता दें कि यह पॉलिसी एयर इंडिया एयरलाइंस की तरफ से जारी की गई है. अगर आप किसी अनय एयरलाइन कंपनी की फ्लाइट से कहीं जा रहे हैं तो उसके नियम कानून अगल हो सकते है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -