ATM Unblock : गलती से ATM Card हो गया है ब्लॉक? यहां जानें अनब्लॉक कराने के चार तरीके
कभी कभी गलती से गलत पिन डाल देने पर हमारा एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है, या फिर एटीएम कार्ड खो जाने पर हम उसे तुरंत ब्लॉक तो कर देते हैं. अब ब्लॉक तक का रास्ता तो पता है, लेकिन अनब्लॉक का क्या? अगर आप आपका एटीएम अनब्लॉक करा लेते हैं तो आप अपने एटीएम का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां हम आपको एटीएम अनब्लॉक करने के चार तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑटोमेटिक तरीका: अगर आप लगातार तीन बार गलत एटीएम पिन डाल देते हैं, तो आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है. ऐसी सिचुएशन में 24 घंटे का इंतजार करें, 24 घंटे बाद आपका एटीएम अपने आप अनब्लॉक हो जाएगा और आप इसका पहले के जैसे इस्तेमाल कर सकेंगे.
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके एटीएम से किसी ने कोई फ्रॉड लेन-देन किया है, तो आप उसे तुरंत ब्लॉक कर दें. ऐसी में, भी आपको नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा. बैंक आपको 5 से 7 दिन में नया एटीएम कार्ड दे देगा.
बैंक जाकर अप्लाई: अगर सुरक्षा कारणों की वजह से या किसी लापरवाही की वजह से आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है, तो आप अपने पास की किसी बैंक ब्रांच में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना आईडी प्रूफ भी दिखाना पड़ सकता है. इसके बाद, 48 घंटे से पांच दिनों के बीच बैंक आपकी एप्लीकेशन को आगे भेज देगा.
एक्सपायरी डेट : एटीएम कार्ड की वैधता तीन से पांच साल तक की हो सकती है. ऐसे में, तीन से पांच साल बाद एटीएम कार्ड अपने आप एक्सपायर हो जाता है. इस स्तिथि में आपको नया एटीएम लेना होगा. बैंक पांच से सात दिनों में नया एटीएम दे देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -