एटीएम कार्ड खोने पर अपनाएं ये तरीका, खाते में सुरक्षित रहेगा आपका पैसा
हमेशा एटीएम कार्ड को सुरक्षित रखना चाहिए. लेकिन किसी भी स्थिति में जब एटीएम कार्ड गायब होता है, उस समय तुरंत एटीएम कार्ड को ब्लॉक या डिएक्टिवेट करना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएटीएम कार्ड को ब्लॉक नहीं करने पर आपके खाते से कोई भी व्यक्ति पैसा निकाल सकता है. इसलिए एटीएम गायब होने पर उसको ब्लॉक करना सबसे जरूरी है.
एटीएम गायब होने पर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उसको डिएक्टिवेट कर सकते हैं. इससे आपका पैसा सुरक्षित रहेगा.
एटीएम गायब होने के बाद अगर आप अपने शहर में हैं, तो आप अपने ब्रांच जाकर भी एटीएम ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको वहां पर एक एप्लीकेशन लिखकर देना होगा, जिसमें आपका खाता संख्या, मोबाइल नंबर और सिग्नेचर होगा.
वहीं अगर एटीएम गायब होने के बाद आप कहीं दूर हैं, तो आप फोन करके भी ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा.
इसके अलावा आप ऑनलाइन भी ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक के आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा. नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद, कार्डधारक ATM Card BlocK पर क्लिक करके जरूरी स्टेप्स फॉलो करके अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं.
वहीं एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए आपको ब्रांच पर जाना होगा. कई बार बैंक एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कर देता है, वरना आपको नए एटीएम कार्ड के लिए भी आवेदन करना पड़ सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -