Luxury Places of India: भारत के पांच सबसे लग्जरी प्लेस, यहां जाने में लाखों रुपये हो जाते हैं खर्च!
हम आज कुल पांच ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. ये जगहें काफी लग्जरी हैं और आपको घूमने का एक अच्छा अनुभव देती हैं. साथ ही आपको हर सुविधा प्रोवाइड कराई जाती हैं. हालांकि इन जगहों पर जाने पर आपके लाखों रुपये खर्च हो सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंडमान एक महंगी जगह है, जिसका मुख्य कारण हवाई यात्रा है. यह साल के अधिकांश समय में भारत के ज्यादातर जगहों से महंगा है. हैवलॉक द्वीप, पोर्ट ब्लेयर और नील द्वीप के लिए बहुत सारे लक्जरी टूर पैकेज उपलब्ध हैं. यहां बहुत सारे लक्जरी रिसॉर्ट और स्पा हैं, जो आपको हर सुविधा के साथ लग्जरी अनुभव कराते हैं. यहां कैब की सुविधा थोड़ी कम है, जिस कारण लोकल यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है.
केरल का कुमारकोम विलासिता के लिए नया नहीं है. यह बैकवाटर्स के लिए काफी फेमस है, लेकिन लोग सिर्फ इसके लिए नहीं आते है. कुमारकोम के लिए ट्रैवेलर्स हेल्थी वातावरण को देखकर भी आते हैं. यहां आयुर्वेदिक स्पा है, जहां लोगों को इलाज होता है. यहां कई लग्जरी रिसॉर्ट भी उपलब्ध है. आप विवांता बाय ताज, द ज़ुरी कुमारकोम केरल रिज़ॉर्ट, सीजीएच अर्थ आदि चीजें देख सकते हैं.
उदयपुर भी एक महंगी सिटी में से एक है, जहां पर शानदार महलों की सैर कर सकते हैं. उदयपुर में अपने प्रवास के हर पल, आप उन महलों की मनोरम सुंदरता से घिरे रहेंगे जो कभी राजघरानों का निवास हुआ करते थे. खूबसूरत हेरिटेज होटल आपके साथ रॉयल्टी जैसा व्यवहार करने के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं. यहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी बुकिंग की जाती है.
गोवा आप सस्ते में जा सकते हैं. हालांकि यहां लग्जरी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जिसके लिए ज्यादा अमाउंट खर्च करना होता है. दक्षिण गोवा में कई लक्जरी रिसॉर्ट हैं और यह हनीमून मनाने वाले जोड़ों के बीच ज्यादा फेमस है.
सर्दियों के मौसम में कश्मीर एक स्कीइंग प्लेस के रूप में जाना जाता है, जहां अधिकांश रिसॉर्ट्स आपके लिए कुछ बेहतरीन स्कीइंग अनुभव देते हैं. यह आपको एक अच्छी लग्जरी अनुभव देता है, जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ सकता है. वहीं गर्मियों में कश्मीर एक और बेहतरीन समय है. कश्मीर में कई लक्जरी संपत्तियों में से कुछ हैं, जो आपको कश्मीर में सबसे अच्छा अनुभव देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -