एक्सप्लोरर
ट्रेन के जनरल कोच में सफर करने वालों यात्रियों की परेशानी होगी दूर, रेलवे कर रहा है तगड़ी प्लानिंग
Indian Railway News: हाल ही में भारतीय रेलवे ने जनरल कोच में सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान कर दिया है. भारतीय रेलवे अब ट्रेनों में जनरल कोचों की बढ़ोतरी करने जा रहा है.

भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है.रेलवे को भारत की लाइफलाइन भी कहते हैं. भारत में रेलवे से रोजाना 2.5 करोड़ से भी ज्यादा लोग सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे हजारों की तादाद में ट्रेनें चलाता है.
1/6

भारत में अक्सर किसी को जब किसी दूर के शहर में ट्रेवल करना होता है. तो ऐसे में लोग ट्रेन को फ्लाइट के बजाए ज्यादा प्रेफर करते हैं. ट्रेन का सफर काफी सुविधा भरा होता है इसीलिए ज्यादा लोग ट्रेन में ही जाते हैं.
2/6

ट्रेन में जाने के लिए भारत में दो तरह से टिकट ली जाती है. एक रिजर्व कोच की और एक अनरिजर्व्ड कोच की. रिजर्व कोच में एसी और स्लीपर कोच होते हैंय तो अनरिजर्व्ड कोच में जनरल कोच होता है. जनरल कोच की टिकट तो कम की होती है. लेकिन उसमें सफर करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि काफी यात्री मौजूद होते हैं.
3/6

दरअसल भारतीय रेलवे अब ट्रेनों में जनरल कोचों की बढ़ोतरी करने जा रहा है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक नवंबर के महीने में तकरीबन 370 ट्रेनों में 1000 से भी ज्यादा जनरल कोच जोड़े जाएंगे. जिससे जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होगा.
4/6

दरअसल भारतीय रेलवे अब ट्रेनों में जनरल कोचों की बढ़ोतरी करने जा रही है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक नवंबर के महीने में तकरीबन 370 ट्रेनों में 1000 से भी ज्यादा जनरल कोच जोड़े जाएंगे. जिससे जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होगा.
5/6

रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई और रायबरेली में जनरल बोगियो को बनाया जा रहा है. रेलवे की ओर से 2 साल में करीब 10000 जनरल बोगी बनाई जाएंगी.
6/6

सामान्य तौर पर जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्योंकि इसमें यात्री ज्यादा होते हैं. जबकि ट्रेनों में जनरल बोगी कम होती है. लेकिन अब जनरल बोगियां ज्यादा होने से यात्रियों को सीट मिलने का चांस भी ज्यादा होगा.
Published at : 23 Nov 2024 10:15 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion