ट्रेन टिकट बुक होने के बाद उसमें ऐसे बदलें नाम, जानें ऑफलाइन-ऑनलाइन दोनों के नियम और प्रोसेस
ट्रेन में रिजर्वेशन करवाते वक्त कई बार टिकट वेटिंग में चली जाती है. इसी वजह से बहुत से लोग पहले ही टिकट बुक करवा लेते हैं. ताकि उन्हें कंफर्म सीट मिल सके. लेकिन कई बार देखा गया है कि सफर से बिल्कुल पहले लोगों के प्लान बदल जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐेसे मौकों पर लोगों को अपनी ट्रिप कैंसिल करनी पड़ती है. ऐसे में आप अपनी टिकट को भी कैंसिल करते है. जिस पर आपको रिफंड मिलता है. लेकिन कुछ पैसे कटने के बाद, लेकिन आप चाहें तो दूसरा तरीका भी आजमा सकते हैं.
आप अपनी ट्रेन को किसी को ट्रांसफर भी कर सकते हैं. यानी आपको अपनी टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं होगी. आपकी बुक की गई टिकट पर कोई और सफर कर सकता है. लेकिन यह सुविधा सिर्फ उन्हें पैसेंजर्स को मिलती है. जिन्होंने रेलवे के काउंटर से टिकट बुक करवाई होती है.
ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले पैसेंजर्स को यह सुविधा नहीं मिलती. बता दें रेलवे की ओर से आप इस सुविधा का सिर्फ एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं. रेलवे ने टिकट ट्रांसफर करने को लेकर कुछ नियम भी तय किए हैं.
अगर कोई अपनी टिकट को ट्रांसफर करना चाहता है तो वह सिर्फ अपने क्लोज फैमिली मेंबर जिनमें माता-पिता भाई-बहन, बेटा-बेटी, हस्बैंड-वाइफ शामिल होते हैं. टिकट उन्हें ही ट्रांसफर की जा सकती है. इनके अलावा और किसी को नहीं.
टिकट ट्रांसफर करने के लिए आपको ट्रेन डिपार्चर से 24 घंटे पहले रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर जाना होगा. उसके बाद आपको वहां एक लिखित एप्लीकेशन, जिसके नाम पर टिकट बुक है, जिसके नाम ट्रांसफर की जानी है. दोनों के पहचान पत्र चाहिए होंगे. यह सभी दस्तावेज आपको रेलवे अथॉरिटी में जमा करने होंगे इसके बाद आगे की प्रक्रिया कंप्लीट की जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -