ट्रेन में टिकट होने पर भी देना पड़ता है जुर्माना, जानिए क्या गलती कर देते हैं लोग
भारतीय रेलवे में रोजाना 22000 के करीब ट्रेन संचालित की जाती है. जो भारत के करीब 7000 स्टेशनों को कवर करती हैं. अब पिछले कुछ सालों से भारतीय रेलवे में बहुत विकास कार्य हुए हैं. जिनकी वजह से ट्रेनों की स्थिति और प्लेटफार्म की स्थिति में काफी बदलाव आया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब यात्रियों को ट्रेनों में सफर के दौरान बहुत सी सहूलियत हैं और सुविधाएं मिलती हैं. वहीं बात की जाए तो अब लोग कम दूरी के सफर के लिए ज्यादातर ट्रेनों से ही सफर करते हैं.
ट्रेनों में टिकट भी फ्लाइट के मुकाबले सस्ती मिल जाती है. ज्यादातर लोग ट्रेन में रिजर्वेशन करके ही सफर करते हैं. इससे सफर आसान हो जाता है.
लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं. जो जनरल की टिकट लेकर सफर करते हैं. भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक कोई भी यात्री बिना टिकट के सफर नहीं कर सकता. ऐसा पाए जाने पर जुर्माना देना होता है.
लेकिन अगर हम कहें आप टिकट लेकर के भी सफर कर रहे हैं. तो भी आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. तब इस पर आप क्या कहेंगे.
दरअसल भारतीय रेलवे में कई बार यह देखने को मिला है. बहुत से पुरुष यात्री टिकट लेकर भीड़ से बचने के लिए महिलाओं के आरक्षित कोच में घुस जाते हैं. ऐसा करना अपराध होता है. रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत इस पर कार्रवाई की जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -