एक्सप्लोरर
ट्रेन के खाने में मिले कीड़ा तो कैसे कर सकते हैं शिकायत? तुरंत होगी कार्रवाई
Complaint For Bad In Railway: भारतीय रेलवे सफर करने के दौरान अगर आपके खाने में निकल आता है कोई कीड़ा. तो इस आप तुरंत सकते हैं शिकायत. जानिए इसके लिए क्या करना होगा.

भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे व्यवस्था है. भारतीय रेलवे से रोजाना लगभग ढाई करोड़ यात्री यात्रा करते हैं.अक्सर जब किसी को कम दूरी के सफर पर जाना होता है तो लोग फ्लाइट के बजाय ट्रेन से जाना पसंद करते हैं. क्योंकि जितनी देर एयरपोर्ट पहुंचने में लगती है. इतनी देर में ट्रेन उस स्टेशन पहुंचा देगी.
1/6

अब ट्रेनों में यात्रियों को बहुत सी उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलती हैं. जिनमें बढ़िया खाना भी मिलता है. कुछ ट्रेनों में खाने टिकट के पैसे के साथ इंक्लूड होते हैं तो वहीं कुछ में इसके लिए अलग से पैसे देने होते हैं.
2/6

जहां कुछ ट्रेनों में खाना अच्छा मिलता है तो वहीं कुछ ट्रेनों के खाने की शिकायत भी आई है. कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि यात्रियों के खाने में कीड़े तक निकल आए हैं.
3/6

पिछले साल वंदे भारत में यात्रा कर रहे हैं कि यात्री के खाने में कॉकरोच निकल आया था. इसके बाद रेलवे ने कैटरिंग कंपनी पर कार्रवाई की थी.
4/6

अगर आपके खाने में भी इस प्रकार कोई कीड़ा निकल आए तो आप भी शिकायत कर सकते हैं. अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिकायत की जा सकती हैं.
5/6

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आप खराब खाने की तस्वीर के साथ रेलवे के अधिकारिक एक्स हैंडल https://twitter.com/IRCTCofficial (@IRCTCofficial) पर जाकर ट्वीट कर सकते हैं.
6/6

इसके साथ ही आप https://twitter.com/RailwaySeva (@RailwaySeva) के हैंडल पर भी टैग करते हुए तस्वीर के साथ शिकायत दर्ज कर सकते हैं. रेलवे द्वारा इस पर आपको तुरंत जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही आप 1800-111-139 और 1800-111-321 इन नंबर्स पर काॅल करके भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
Published at : 04 Jul 2024 11:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
