इस वजह से ट्रेन की चेन खींची तो कभी नहीं मिलेगी सजा, जान लीजिए हर कारण
ट्रेन में सफर करने के दौरान यात्रियों के लिए रेलवे ने बहुत सारे नियम बनाए गए होते हैं. जो सभी यात्रियों को मानने होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब आप ट्रेन के अंदर सफर कर रहे होते हैं. तो आपको एक चेन भी देखने को मिलती है. जिसे खींचने से ट्रेन रुक जाती है.
चेन खींचने को लेकर रेलवे ने नियम बनाए होते हैं. लेकिन कई बार लोग ऐसे ही अपने मजे के लिए या कहीं बीच में उतरने के लिए चेन खींच देते हैं.
बिना वजह चेन खींचने पर भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे अधिनियम 141 के तहत ₹1000 तक का जुर्माना लगाया जाता है या फिर 1 साल की कैद भी दी जा सकती है.
मगर आप इन स्थिति में चेन खींच सकते हैं. जैसे अगर कोई बच्चा प्लेटफॉर्म पर रह जाता है या कोई बुजुर्ग रह जाता है. और ट्रेन मिस करने वाला होता है तो आप चेन खींच सकते हैं.
इसके अलावा अगर ट्रेन में कोई घटना होती है. या कोई एमरजैंसी सिचुएशन आ पड़ती है. तब भी चेन खींची जा सकती है. आप जब भी चेन खींचेंगे आपको उसके पीछे एक ठोस वजह बतानी होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -