ट्रेन दुर्घटना के बाद किन लोगों को नहीं मिलता है इंश्योरेंस?
पिछले कुछ अरसे से देखा जाए तो भारतीय रेलवे ने खूब तरक्की है. अब ना सिर्फ प्लेटफाॅर्म पर मिलने वाली सुविधाएं बेहतर हुई हैं. बल्कि सुपरफास्ट ट्रेनें भी चलाई गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसामान्य तौर पर अगर किसी को कम दूरी का सफर तय करना होता है. तो फिर वह फ्लाइट के मुकाबले ट्रेन से सफर करता है.
सफर के दौरान यात्रियों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी भारतीय रेलवे की होती है. लेकिन कई बार अनचाहे हादसे भी हो जाते हैं. जैसा कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल में हुआ जिसमें कई लोगों की जान भी गई.
ऐसे हादसों में सरकार तो मुआवजा देती ही है. लेकिन भारतीय रेलवे द्वारा भी इंश्योरेंस दिया जाता है. लेकिन यह सुविधा सबको नहीं मिलती है.
इंश्योरेंस सुविधा ऑनलाइन टिकट बुक करते वक्त चुना जा सकता है. बता दें यह मेंडेटरी नहीं होती यानी कि अगर आपने इसे नहीं चुना तो आपको इंश्योरेंस नहीं मिलेगा.
यह सुविधा ऑप्शनल होती है. इसे लेने के लिए 45 पैसे चुकाने होते हैं. यात्रा में हादसा होता है. तो गंभीर चोट या मृत्यु पर नाॅमिनी को 10 लाख रुपये तक दिए जाते हैं. लेकिन जो लोग इस सुविधा को नहीं लेते हैं. उन्हें हादसा होने पर कुछ नहीं मिलता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -