क्या होता है RLWL और GNWL, जानें किस वेटिंग का क्या होता है मतलब?
सामान्य तौर पर लोगों को जब कम दूरी का सफर करना होता है. तो ऐसे में लोग फ्लाइट की जगह ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्रेन में लोग सफर करते वक्त लोग रिजर्वेशन करवा कर सफर करते हैं. रिजर्वेशन करवाने के दौरान कई बार टिकटें वेटिंग में चली जाती हैं.
ट्रेन में अगर बात की जाए तो सात तरह की वेटिंग लिस्ट होती है. लेकिन आज हम आपको GNWL और RLWL वेटिंग लिस्ट के बारे में बताएंगे.
अगर GNWL वेटिंग लिस्ट के बारे में बात करें तो इसका मतबल होता है जनरल वेटिंग लिस्ट. ट्रेन का जो रूट होता है उसके पहले स्टेशन से यात्रा करने के लिए कोई टिकट बुक करता है और वह कंफर्म नहीं होती. तो टिकट GNWL यानी जनरल वेटिंग लिस्ट में चला जाता है.
RLWL को रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट कहा जाता है. यह छोटे स्टेशनों के लिए बर्थ कोटा होता है. ट्रेन के रूट में बीच में पड़ने वालों स्टेशनों मेें वेटिंग लिस्ट होने पर यह कोटा दिया जाता है.
सभी वेटिंग लिस्ट टिकटों में रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट यानी RLWL के कंफर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -