ट्रेन से महाकुंभ जाने वाले लोगों के लिए हो चुकी है ये तैयारी, इस ऐप से मिलेगी हर अपडेट
महाकुंभ 12 साल में एक बार आयोजित होता है. इस वजह से भी इस कुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की जा रही है. यही वजह है कि व्यवस्था के पूरे इंतजाम अभी से कर दिए जा रहे हैं. रेलवे की ओर से भी महाकुंभ के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईआरसीटीसी महाकुंभ के लिए खास पैकेज चला रही है. तो इसके अलावा रेलवे की ओर से जीआरपी के अतिरिक्त जवानों की भी तैनाती की जा रही है. जीआरपी के जवानों को इसके स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के लिए नई ऐप भी जारी कर रही है. इस ऐप का नाम है 'रेल महाकुंभ सेवा' इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ अपनी ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे. बल्कि आपको महाकुंभ से जुड़ी हुई जानकारी भी इसी ऐप के जरिए मिल जाएगी.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी टिकट बुक करने के लिए रेलवे स्टेशन नहीं जाना होगा. वह कुंभ मेले से ही रेलवे की नई ऐप के जरिए अपनी टिकट बुक कर पाएंगे .
रेलवे की ओर से महाकुंभ के लिए 50 शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. एक अनुमान के मुताबिक रेलवे से हर दिन महाकुंभ 20 लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है.
इसके अलावा महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को बीना रेलवे स्टेशन जाए जनरल कोच की टिकट मिल जाएगी. इसके लिए रेलवे की यूटीएस ऐप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -