ट्रेन में एक्सीडेंट हो जाए तो इतने लाख का इंश्योरेंस कर सकते हैं क्लेम, ये है तरीका
भारत में लंबी और छोटी दोनों दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन सबसे सुविधाजनक और किफायती साधन में से एक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअन्य सुविधाओं के अलावा, भारतीय रेलवे उन लोगों को यात्रा बीमा भी प्रदान करता है जो ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते समय इसका विकल्प चुनते हैं.
इस सुविधा के जरिए IRCTC अपने यात्रियों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान करता है, वह भी 1 रुपये से भी कम कीमत यानी 45 पैसे में. इस विकल्प का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को बीमा कवर के नाम से दिख रहे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
टिकट जब बुक हो जाता है तो मेल पर एक फॉर्म आ जाता है, जिसे आप ऑनलाइन भर कर सबमिट कर सकते हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने वाला कोई भी यात्री इस बीमा सुविधा का लाभ उठा सकता है.
इस बीमा का विकल्प चुनने पर यात्रियों को ट्रेन यात्रा के दौरान कीमती सामान और सामान के किसी भी नुकसान के लिए मुआवजा मिलता है. इसके अलावा दुर्घटना होने पर इलाज का खर्च और मृत्यु होने पर बीमाधारक के नॉमिनी को मुआवजा दिया जाता है.
रेलवे ट्रैवल बीमा सर्विस के तहत, यदि किसी यात्री की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या वह स्थायी रूप से विकलांग हो जाता है, तो 10 लाख रुपये तक की बीमा राशि का भुगतान किया जाता है.
अगर यात्री आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे मुआवजे के तौर पर 7.5 लाख रुपये दिए जाते हैं. वहीं, गंभीर चोट लगने पर 2 लाख रुपये और मामूली चोट लगने पर यात्रियों को 10,000 रुपये तक की सहायता दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -