महिलाओं को सरकार दे रही है हर महीने 2 हजार रुपये, जानें कैसे करना होगा स्कीम में आवेदन
भारत सरकार महिला सशक्तिकरण को भी काफी बढ़ावा दे रही है. सरकार की ओर से महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम और सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि देश के अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी महिलाओं के लिए बहुत सी स्कीम चला रहीं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्नाटक सरकार की ओर से महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी योजना चलाई जा रही हैं. इस योजना के तहत सरकार प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. सरकार इस राशि को सीधे महिलाओं के खाते में भेजती है.
कर्नाटक सरकार ने इस स्कीम के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. उसी के आधार पर महिलाओं को लाभ दिया जाता है. योजना में परिवार की सभी महिलाओं को में लाभ नहीं मिलता. बल्कि सिर्फ एक महिला को ही इसका लाभ मिलता है.
इस योजना में APL या BPL श्रेणी परिवार से आने वाली महिलाओं को ही लाभ दिया जाता है. योजना में महिलाएं ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकती है. आवेदन के लिए महिलाओं को कुछ जरूरी दस्तावेज भी चाहिए होंगे
गृह लक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को सबसे पहले सिन्धु गारंटी योजना पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद गृह लक्ष्मी योजना के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा फिर स्क्रीन पर एक पॉप अप आएगा. उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा ,उसमें पूरी जानकारी भरनी होगी.
इसके बाद आपको सभी मांगे गए दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करके फॉर्म सबमिट करना होगा. फिर आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आप नोट कर लें. इस नंबर से आप योजना में अपने स्टेटस को चेक कर पाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -