ट्रेन से तीन घंटे में पहुंच जाएंगे कटरा से श्रीनगर, जान लीजिए क्या है टाइमिंग और कितना होगा किराया
ज्यादातर लोग इस वजह से कश्मीर नहीं घूम पाते हैं क्योकि यहां जाना एक बड़ा टास्क जैसा हो जाता है. क्योंकि फ्लाइट की टिकट हर कोई अफॉर्ड नहीं कर पाता, ऐसे में लोग चाहते हैं कि वो ट्रेन से कश्मीर तक पहुंच जाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब लोगों का ये सपना पूरा होने जा रहा है. दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के बाद अब कटरा से भी कश्मीर तक ट्रेन चलने जा रही हैं, सबसे खास बात ये है कि एक-दो नहीं बल्कि तीन ट्रेनों की शुरुआत हो रही है.
नॉर्दन रेलवे की तरफ से बताया गया है कि कटरा-श्रीनगर रूट पर कुल तीन ट्रेनों को चलाया जाएगा. इनमें से एक वंदे भारत और दो एक्सप्रेस ट्रेनें हैं. जिनका उद्घाटन पीएम मोदी जल्द कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसी महीने आखिर तक कटरा से श्रीनगर की ये ट्रेन सर्विस शुरू हो सकती है. जिसके कुछ दिन पहले बुकिंग शुरू हो जाएगी.
टाइमिंग की बात करें तो वंदे भारत ट्रेन सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर कटरा से निकलेगी और करीब 11:20 पर श्रीनगर पहुंच जाएगी. वहीं मेल एक्सप्रेस सुबह 9:50 और दोपहर तीन बजे कटरा से चलेगी. करीब तीन घंटे में लोग श्रीनगर पहुंच जाएंगे.
कटरा से श्रीनगर वाली इन ट्रेनों में किराया कितना होगा, ये फिलहाल साफ नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि ये 1500 रुपये तक हो सकता है. फिलहाल लोगों को बुकिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -