E-Shram Portal: ई-श्रम लाभार्थियों को मिलेगी पहले से ज्यादा सुविधाएं, जानिए पोर्टल में रजिस्ट्रेशन का आसान प्रोसेस

E-Shram Card Yojana: ई-श्रम पोर्टल के जरिए सरकार सभी श्रमिकों को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा देती है. अगर किसी व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को 2 लाख रुपये मिलेंगे और विकलांगता की स्थिति में 1 लाख दिए जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इसके अलावा इस पोर्टल के जरिए कामगार को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ भी मिलता है.

सरकार ने इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों के लिए कुछ और सुविधाएं जोड़ने का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि अब इस पोर्टल में नामांकन के तरीके को और आसान बनाया जाएगा. इसके साथ ही कौशल, पेंशन योजना, डिजिटल कौशल, अप्रेंटिसशिप और राज्यों की अलग-अलग योजनाओं को भी जोड़ने का काम किया जाएगा.
अगर आप भी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो ऐसे में अपने पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.
अगर आप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं को eshram.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद होम पेज पर जाकर ई-श्रम को चुनें. इसके बाद अपना नंबर दर्ज करके ओटीपी को दर्ज करें. इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
इसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें. फॉर्म में मांगे गए सभी डिटेल्स फिल करें और मांगे गए दस्तावेज को अपलोड कर दें. इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर दें. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको 10 डिजिट का ई-श्रम कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -