जानिए क्या है HQ कोटा और ये किसे मिलता है? वेटिंग की टिकट भी आसानी से हो जाती है कंफर्म
दरअसल, एचओ कोटा हेड क्वार्टर (Head Quarters) या हाई ऑफिशियल ( High Official Quota) होता है. माना जाता है कि इस कोटे के जरिए कंफर्म टिकट मिल ही जाती है. हालांकि, इस कोटे का इस्तेमाल टिकट बुकिंग के समय नहीं किया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसमें पहले सामान्य वेटिंग लिस्ट वाली टिकट लेनी होती है और वो टिकट हेड क्वार्टर के जरिए कंफर्म की जाती है. ये कोटा इमरजेंसी में यात्रा करने वाले लोगों के लिए और वीआईपी लोगों के लिए होता है.
अधिकतर वीआईपी लोगों को ही इसका फायदा मिलता है, लेकिन कुछ परिस्थिति में नॉर्मल लोग भी इसका फायदा ले सकते हैं.
ये कोटा सिर्फ रेलवे के उच्च अधिकारियों, सरकारी गेस्ट, वीआईपी, मंत्रालय के गेस्ट आदि के लिए यूज किया जाता है. इसमें वेटिंग टिकट को कंफर्म कर दिया जाता है और इसका प्रोसेस भी चार्ट प्रिपेयर होने के एक दिन पहले शुरू होता है.
जब इसके जरिए टिकट कंफर्म की अपील की जाती है तो चार्ट बनने के वक्त ही टिकट कंफर्म का पता चल पाता है. एचओ कोटे में ट्रेन के आधार पर सीट होती हैं. आमतौर पर इनकी संख्या बहुत कम होती है और ट्रेन के हिसाब से सीटों की संख्या की समीक्षा की जाती है.
अब आपको बताते हैं कि आम आदमी को किस तरह से इसका फायदा मिलता है और एचओ कोटा यूज करने के लिए क्या करना होता है. अगर कोई आम आदमी इस कोटे का फायदा लेना चाहता है तो इसके लिए यात्रा की तारीख से एक दिन अप्लाई करना होता है. ऐसे में आपको ये साबित करना होता है कि आपको कहीं इमरजेंसी में जाना है और काम काफी जरूरी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -