लाडली बहन योजना को लेकर बड़ी खबर, महिलाओं को दिया गया ये बड़ा मौका
भारत सरकार की तरह ही भारत के बाकी राज्यों की सरकारें भी अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती हैं. जिनमें से कई योजनाएं खास तौर पर महिलाओं को देखते हुए लाईं जाती हैं. मध्य प्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना चलाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी को देखते हुए जुलाई के महीने में महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना की तर्ज पर माझी लड़की बहिन योजना शुरू की है. 1 जुलाई से पूरे प्रदेश में यह योजना लागू हो चुकी है. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये भेजती है.
अब तक इस योजना के जरिए राज्य की महिलाओं को 5 किस्तें भेजी जा चुकी है. वहीं अब इस योजना में सरकार ने महिलाओं के लिए एक बड़ा मौका देते हुए योजना में लाभ की अवधि बढ़ा दी है. यानी इस योजना में अब महिलाएं यानी 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकती हैं.
पहले इस योजना में आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर तक थी अब तक इस योजना में तकरीबन 2 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा महिलाएं आवेदन कर चुकी है. इसमें कई महिलाओं के आवेदन रद्द भी हुए हैं. उन महिलाओं के पास दोबारा मौका है आवेदन करकने का.
हालांकि अब योजना में आवेदन करने के लिए फार्म आंगनबाड़ी केंद्र से ही भरे जाएंगे. जो महिलाएं नया आवेदन करना चाहती हैं. वह ऑनलाइन भी आवेदन कर सकती हैं. Narishakti Doot App और आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकती हैं.
अगर किसी को योदना में आवदेन करने में कोई परेशानी आ रही है. तो फिर इसके लिए राज्य सरकार की योजना की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाकर पता किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -