इस योजना में महिलाओं को मिलेंगे 14,400 रुपये, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया
केन्द्र सरकार के अलावा अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी भी महिलाओं के लिए कई योजनाएं लेकर आती. सरकार इन योजनाओं के जरिए महिलाओं को सीधा आर्थिक लाभ देती है. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने साल 2021 में महिलाओं के लिए एक स्कीम शुरू की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार की इस स्कीम का नाम है लक्ष्मी भंडार स्कीम, इस स्कीम के जरिए सरकार गरीब परिवारों की महिला मुखिया के खाते में सीधे पैसे भेजती है. सरकार की ओर से हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जाते हैं. योजना में कुछ प्रावधान भी हैं.
सरकार सामान्य वर्ग की महिलाओं को हर महीने हजार रुपए देती है. तो वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को हर महीने 1200 रुपये देती है. यानी साल भर में बात की जाए तो इन महिलाओं को 14400 रुपये मिल जाते हैं.
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को पश्चिम बंगाल का मूल निवासी होना जरूरी है. उनकी उम्र 25 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी जरूरी है. तो उसके साथ ही उन्हें स्वास्थ्य साथी योजना के तहत रजिस्टर होना भी जरूरी है.
योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://socialsecurity.wb.gov.in/login पर जाना होगा. उसके बाद वहां जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद महिलाओं को योजना में आवेदन करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा. और ओटीपी की मदद से लॉगिन करना होगा.
लॉगिन के बाद ही लक्ष्मी भंडार स्कीम का एप्लीकेशन फॉर्म सामने आ जाएगा. एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी, इसके साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -