सिर्फ 1000 रुपये हर महीने जमा करेंगे तो बेटी को मिलेगा बेहतरीन फ्यूचर, बड़े काम की है LIC की यह पॉलिसी

माता-पिताओं को बेटियों की पढ़ाई की और उनकी शादी की काफी फिक्र होती है. इसके लिए माता-पिता अलग-अलग जगह पर निवेश करते हैं. अगर आपकी भी बेटी है और आप उसके भविष्य के लिए चिंतित हैं. तो LIC की यह स्कीम आपके लिए बड़े काम आएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एलआईसी की इस स्कीम में आप हर महीने महज 1000 रुपये जमा करेंगे. तो भी बेटी के भविष्य के लिए एक अच्छा खासा फंड तैयार कर सकेंगे. इस स्कीम में बहुत सारे बेनीफिट्स भी मिलते हैं. जो बाकी और योजनाओं में नहीं मिल पाते.

एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम है कन्या दान पाॅलिसी. जिसमें अगर आप हर महीने 1000 रुपये जमा करते हैं. और आप 25 साल के लिए इस पॉलिसी को लेते हैं. तो साल में 12000 रुपये के हिसाब से 25 साल में कुल 300,000 जमा कर लेंगे.
इस पर आपको 6% से 7% का सालाना रिटर्न मिलेगा. जिससे आपका कुल फंड 12 लाख से लेकर 15 लाख रुपये तक हो जाएगा. बता दें इस पाॅलिसी के लिए पिता की उम्र 30 साल से ऊपर होनी जरूरी है. तो बेटी की उम्र कम से कम एक साल.
कन्यादन पाॅलिसी में अगर पाॅलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है. तो फिर बेटी को आर्थिक सहायता दी जाएगी. और पाॅलिसी का बाकी का प्रीमियम भी माफ हो जाएगा. इस पाॅलिसी में धारा 80C और 10(10D) के तहत टैक्स लाभ भी मिलता है.
कोई भी LIC की कन्यादान पाॅलिसी में निवेश करके अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक सिक्योर फंड जमा कर सकता है. जो उसकी उच्च शिक्षा, शादी, और जरूरतों के लिए इस्तेमाल हो सकता है. पाॅलिसी लेने के लिए LIC की नजदीकी शाखा में जाना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -