Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खाते में नहीं आए महतारी वंदन योजना के पैसे? जानें कहां कर सकते हैं आप शिकायत
सरकार की यह योजनाएं खास तौर पर गरीब जरूरतमंदों लोगों के लिए होती हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरूआत की है. जिसमें राज्य की तकरीबन 70 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की अब तक 8 किस्तें जारी कर दी हैं. आज यानी 25 अक्टूबर को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त जारी कर दी है.
अगर आपके खाते में महतारी वंदन योजना की किस्त के पैसे नहीं आए हैं. तो फिर आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं. आप इसके बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. जानें कैसे और कहां कर सकते हैं शिकायत.
इसके लिए सबसे पहले महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा. फिर होम पेज पर दिए गए ऑप्शन 'शिकायत करें' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर पहुंचने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिख जाएंगे.
इसके बाद आपको अपने लाभार्थी क्रमांक, मोबाइल नंबर या आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. फिर सबमिट करना होगा. इसके बाद आपके सामने कंप्लेंट पोर्टल ओपन हो जाएगा. जहां आप अपनी शिकायत के बारे में बता सकते हैं .
इसके अलावा आपको हेल्प डेस्क नं : +91-771-2234192 पर काॅल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. या फिर नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाकर के भी किस्त न मिलने के बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -