खाते में नहीं पहुंची महतारी वंदन योजना की किस्त? तुरंत करें ये काम
छत्तीसगढ़ सरकार ने भी पिछले साल प्रदेश की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है. इस योजना के जरिए प्रदेश की लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यानी महिलाओं को सालाना 12000 रुपये मिलते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजनवरी में योजना की 11वीं किस्त जारी की गई थी. तो वहीं अब योजना से जुड़ी 12वीं किस्त भी जारी कर दी गई है. प्रदेश की लाखों महिलाओं के खाते में इस किस्त के पैसे पहुंच चुके हैं. अगर आपके खाते में नहीं आए किस्त के पैसे तो परेशान होने की जगह करें यह काम.
महतारी वंदन योजना की 12वीं किस्त के पैसे अगर आपके खाते में नहीं आए हैं. तो आप इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए आपको महतारी वंदन योजना से जुड़े टोल फ्री नंबर या हेल्प डेस्क नंबर +91771-2220006 पर काॅल कर के शिकायत कर सकती हैं.
इसके अलावा सरकार की ओर से सभी जिलों के लिए अलग से कंट्रोल रूम नंबर भी जारी गया है. अपने जिले का कंट्रोल रूम नंबर जानने के लिए योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाना होगा.
यहां जाने के बाद दाईं ओर देख रहे है. संपर्क के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने सभी जिलों के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर और टेलीफोन नंबर आ जाएंगे. कहां पर कॉल करके भी अपनी शिकायत कर सकती हैं.
इसके अलावा महिलाएं चाहे तो अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाकर के भी इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है. इसके बाद महिलाओं को स्पष्ट जानकारी दे दी जाएगी. किस कारण से उनकी किस्त के पैसे खाते में नहीं भेजे गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -