झारखंड में लाखों महिलाओं को मिलेगा JMM की जीत का फायदा, जानें कितने बढ़ सकते हैं मईंया सम्मान योजना के पैसे
बता दें अभी भी झारखंड में जेएमएम की सरकार ही है. अब एक बार फिर से जेएमएम सत्ता पर काबिज होने जा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के चुनाव में बहुमत आने के बाद झारखंड की महिलाओं को काफी फायदा होने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले साल झारखंड की महिलाओं के लिए मईंया सम्मान योजना शुरू की थी, अब चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन की सरकार इस योजना में मिलने वाले पैसों में बढ़ोतरी करने वाली है. कितने बढ़ाए जाएंगे योजना में पैसे. चलिए आपको बताते हैं.
झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए मईंया सम्मान योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत अब तक राज्य की 48 लाख महिलाएं लाभ उठा रही हैं. सरकार की ओर से योजना में हर महीने 1000 रुपये दिए जाते हैं.
झारखंड में चुनाव होने से पहले झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए इस बात की घोषणा की थी के सरकार योजना में मिलने वाले लाभ की राशि में बढ़ोतरी करते की. दिसंबर में खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बात का जिक्र किया था.
अब जबकि हेमंत सोरेन दोबारा से झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. तो ऐसे में यह बात भी तय हो चुकी है कि अब प्रदेश की लाखों महिलाओं को मईंया सम्मान योजना के हर महीने मिलने वाली एक हजार रुपये की किस्त में इजाफा होना तय है.
बता दें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से कहां गया था कि मईंया सम्मान योजना में 1000 रुपये में 1500 रुपये का इजाफा किया जाएगा. यानी महिलाओं को कुल 2500 रुपये मिलेंगे. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मिलने वाली किस्त में बढ़कर लाभ मिल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -