Majhi Kanya Bhagyashree Yojana: बेटी के जन्म पर सरकार देगी 50 हजार रुपये और 1 लाख का बीमा, जानिए इस योजना की पूरी डिटेल
बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा तक के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं. इस स्कीम के तहत सरकार गरीब परिवार को आर्थिक मदद देती है. साथ ही शादी के लिए कई निवेश योजनाएं भी सरकार की ओर से संचालित की जा रही हैं. आज ऐसे ही एक स्कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो परिवार को 50 हजार रुपये और 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government Scheme) की ओर से चलाई जाने वाली इस योजना का नाम माझी कन्या भाग्यश्री योजना (Majhi Kanya Bhagyashree Yojana) है. माझी कन्या भाग्यश्री स्कीम की शुरुआत 1 अप्रैल 2016 को शुरू की गई थी. इस योजना के तहत अगर किसी परिवार में दो बेटियां हैं, तो उनको भी इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है. आइए जानते हैं कौन इसका लाभ उठा सकता है.
माझी कन्या भाग्यश्री योजना का लाभ महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों ही ले सकता है. इस योजना के तहत मां और बेटी के नाम से बैंक में ज्वॉइंट अकाउंट होना चाहिए. माझी कन्या भाग्यश्री योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि का इस्तेमाल बेटी के शिक्षा के लिए किया जा सकता है. अब इसके लाभ के बारे में भी जान लेते हैं.
इस योजना में खोले गए मां बेटी के ज्वाइंट अकाउंट पर 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और 5000 रुपये का ओवरड्रॉफ्ट किया जाता है. इसके अलावा, अगर माता पिता लड़की के जन्म के बाद नसबंदी करवा लेते हैं, तो 50 हजार रुपये की राशि दी जाती है. दो लड़की के बाद नसबंदी करवाया जाता है, तो दोनों लड़कियों को 25 हजार-25 हजार रुपये की राशि दी जाती है.
माझी कन्या भाग्यश्री योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, माता या लड़की का बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर,पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र होना चाहिए. तीसरे बच्चे को इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलता है.
आप इस योजना में अप्लाई करने के लिए महाराष्ट्र शासन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट जा सकते हैं. यहां माझी कन्या भाग्यश्री योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा और फॉर्म को पूरी तरह भरकर और दस्तावेज अटैच करके महिला और बाल विकास के कार्यालय में कर सकते हैं. इसके बाद इसका लाभ दिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -