Mini Thailand in India: भारत में मौजूद है मिनी थाईलैंड, तस्वीरें देखकर खो जाएगा आपका दिल!
यह जगह इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि आप थाइलैंड की खूबसूरती भूल जाएंगे. चलिए आज जानते हैं कि भारत का मिनी थाइलैंड कहां पर स्थित है और इसकी खासियत क्या है. तस्वीरों में इसकी खूबसूरती भी देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के हिमाचल प्रदेश में बसा जीभी में खूबसूरत नजारें हैं, जहां लोग सैर करने जाते हैं. ये इतना खूबसूरत जगह है कि इसे लोग मिनी थाइलैंड भी कहते हैं. यहां हरी भरी वादियां, पहाड़ और हरियाली की गोद में बसा सुंदर सा शहर किसी भी पर्यटक के लिए सुकून भरा होता है.
यहां की हरियाली के साथ ही बनावटी ढांचा किसी का भी मन मोह लेंगी. यह काफी शांत एरिया है, जिससे थोड़ी भी हलचल लोगों को ध्यान अपनी ओर खिंचती है. इसकी यही खासियत एक सुंदर छवि पेश करती है
जीभी की खास विशेषताओं की बात करें तो यहां दो बड़ी चट्टानों के बीच बहने वाली शांत और एक बड़ी नदी है, जो एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. दोनों चट्टानों के बीच बहती नदी पर्यटकों के लिए काफी मन लुभावन है.
यहां घाटी और नदी दोनों की खूबसूरती देखने को मिलती है. देवदार के पेड़ों के जंगल भी घने और बहुत खूबसूरत दिखते हैं. यहां की शांत और सुरमयी वातावरण में समय बिताने के लिए यहां देश विदेश से लोग आते हैं.
यहां एक खूबसूरत वाटरफाल भी है, जो घने जंगलों के बीच है. यहां ट्रैकिंग करने की भी सुविधा है. ट्रैकिंग करके वाटरफाल देखा जा सकता है. इसके साथ ही कई प्राचीन मंदिर भी देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -