Most Surveilled Cities: लंदन और सिंगापुर से ज्यादा हाईटेक हैं भारत के ये चार शहर, यहां हर हरकत पर कैमरे की नजर!
वर्ल्ड रैंकिंग के ट्वीट के मुताबिक भारत के शहरों में सबसे ज्यादा कैमरे लगे हुए हैं. यहां 1000 व्यक्तियों पर कितने कैमरे लगे हुए हैं, इसकी जानकारी दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंदौर इस मामले में टॉप पर है, जहां एक हजार व्यक्तियों पर कुल 63 कैमरे लगे हुए हैं. ये कैमरे शहर के अलग-अलग क्षेत्र में लगाए गए हैं.
दूसरे नंबर पर भारत का मेट्रो शहर हैदराबाद है, जहां एक हजार लोगों पर 42 कैमरे हैं. तीसरे नंबर पर देश की राजधानी नई दिल्ली है. यहां 27 कैमरे प्रति हजार व्यक्ति लगे हुए हैं.
भारत का चौथा शहर चेन्नई में 100 व्यक्ति पर 25 कैमरे हैं. इसके बाद सिंगापुर में एक हजार व्यक्ति पर 18 कैमरे और मोस्को में 1 हजार व्यक्ति पर 17 कैमरे लगे हुए हैं.
बगदाद में एक हजार व्यक्ति पर 16 कैमरे और लंदन में एक हजार व्यक्ति पर कुल 13 कैमरे लगे हुए हैं. सेंट पीटर्सबर्ग में 1 हजार व्यक्ति पर कुल 13 कैमरे हैं.
लॉस एंजेलिस में 1 हजार व्यक्ति पर 9 कैमरे, Xinbei में 8 और सोल में 8 कैमरे निगरानी के लिए हैं. ये कैमरे हर हरकत पर नजर रखते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -