भारतीय रेलवे ने बदला नियम, अब इस तरह हुआ करेगा ट्रेन का अनाउंसमेंट
ट्रेन का सफर आरामदायक और सुविधाओं से भरा होता है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल यानी 13 जनवरी से महाकुंभ के पर्व का आयोजन शुरू हो चुका है. भारतीय रेलवे भी इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं को बेहतर सर्विस देने के लिए खास तौर पर कई ट्रेनों का संचालन कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतो वहीं अब रेलवे की ओर से एक और नई सुविधा शुरू कर दी गई है. भारतीय रेलवे ने ट्रेन के अनाउंसमेंट का तरीका भी बदल दिया है. अब एक दो नहीं बल्कि 14 भाषाओं में ट्रेन का होगा अनाउंसमेंट. जिसकी शुरुआत प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों से हो चुकी है.
बता दें इस महाकुंभ में भारत ही नहीं बल्कि देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. ऐसे में बहुत से श्रद्धालु गैर हिंदी भाषी क्षेत्र से भी आएंगे. उनकी जरूरत को देखते हुए रेलवे ने मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट की व्यवस्था कर दी है.
हिंदी और इंग्लिश के अलावा कुल 14 भाषाओं में अनाउंसमेंट होंगे. इन भाषाओं में 12 अन्य भाषाएं हैं. जिनमें संस्कृत, मैथिली गुजराती, मराठी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ ,बांग्ला, असमिया, उड़िया और पंजाबी भाषा शामिल है.
मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट की यह व्यवस्था प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज सिवकी, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज रामबाग जैसे रेलवे स्टेशनों पर लागू हो चुकी है. कुंभ नगरी प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को अब उनकी क्षेत्रीय भाषा में जानकारी मिल पाएगी.
बता दें भारतीय रेलवे ने कुंभ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शेल्टन की भी व्यवस्था की है तो इसके अलावा रंगीन टिकट देने की व्यवस्था की है जिससे यात्रियों को ट्रेन, प्लैटफॉर्म और कुंभ में लेकर आश्रय स्थल तक पहुंचने में आसानी होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -