NPS में ज्यादा से ज्यादा कितना निवेश कर सकते हैं आप? मिल सकती है लाखों की पेंशन

इसलिए आजकल बहुत से लोग अलग-अलग जगह पर निवेश करते हैं. ताकि रिटायरमेंट के लिए उनके पास निवेश इकट्ठा हो सके उन्हें हर महीने अपने खर्च के लिए पैसे मिलते रहे ताकि उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़े.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अगर आप भी पेंशन के लिए किसी योजना को खोज रहे हैं. तो आपके लिए एनपीएस यानी नेशनल पेंशन स्कीम एक बेहद बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है. इस योजना में निवेश करके आप लाखों रुपये की पेंशन हर महीने प्राप्त कर सकते हैं.

नेशनल पेंशन स्कीम में आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं. यानी इसके लिए सरकार की ओर से कोई अपर लिमिट तय नहीं की गई है. अगर आप 40 साल की उम्र में स्कीम में निवेश करना शुरू करते हैं. तब भी आप लाखों की पेंशन पा सकते हैं.
बता दें एनपीएस स्कीम में 60 साल की उम्र तक निवेश किया जाता है अगर आप 40 साल की उम्र में निवेश करना शुरू करते हैं. तो आप 20 साल तक निवेश कर पाएंगे. अगर आप 1 लाख की पेंशन चाहते हैं. तो उसके लिए आपको हर महीने 20 हजार निवेश करने होंगे.
हर साल बाद निवेश में टॉप अप होगा 10% का 20 साल बाद आपके एनपीएस खाते में कुल 1,37,46,000 रुपये जमा होंगे. जिससे आपका कॉपर्स 3,22,90,815 रुपये होगा. यानी इसमें 1,85,44,815 रुपये का फायदा होगा.
इसके बाद आपको अनन्युटी में निवेश करना होगा 8% के हिसाब से आपकी पेंशन होगी 1.62 करोड़ रुपये के आसपास. जिसमें आपको मंथली पेंशन करीब 1 लाख रुपये मिलेगा. तो वहीं 1.62 करोड़ रुपये का एकमुश्त फंड मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -