एक्सप्लोरर
जिन लोगों के हाथ नहीं होते, वोटिंग के दौरान उन्हें कहां लगाई जाती है स्याही?
Electoral Ink: चुनावों के दौरान मतदाताओं को वोट डालते वक्त तर्जनी उंगली पर स्याही लगाई जाती है. अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है जिनके हाथ नहीं होते उन्हें कहां स्याही लगाई जाती है. चलिए जानते हैं.
![Electoral Ink: चुनावों के दौरान मतदाताओं को वोट डालते वक्त तर्जनी उंगली पर स्याही लगाई जाती है. अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है जिनके हाथ नहीं होते उन्हें कहां स्याही लगाई जाती है. चलिए जानते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/bc390ff7fddac9ad7ed1aa1c88cc967a1714123570649907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत में इन दिनों लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं. 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनावों के चरण 1 जून को जाकर खत्म होंगे. आज यानी 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग है.
1/6
![चुनावों के दौरान जब कोई भी मतदान करता है. तो मतदान केंद्र पर मौजूद ऑफिसर मतदाता के हाथ में स्याही लगता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b41baa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चुनावों के दौरान जब कोई भी मतदान करता है. तो मतदान केंद्र पर मौजूद ऑफिसर मतदाता के हाथ में स्याही लगता है.
2/6
![यह स्याही इस बात का प्रमाण होती है कि उस व्यक्ति ने अपना वोट दे दिया है. सामान्य तौर पर यह स्याही फोर फिंगर यानी तर्जनी उंगली में लगाई जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd907eb0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह स्याही इस बात का प्रमाण होती है कि उस व्यक्ति ने अपना वोट दे दिया है. सामान्य तौर पर यह स्याही फोर फिंगर यानी तर्जनी उंगली में लगाई जाती है.
3/6
![ब्रश के द्वारा तर्जनी उंगली पर नाखून के ऊपर के हिस्से से लेकर उंगली के ऊपरी हिस्से तक यह इंक लगाई जाती है. इस इंक को इलेक्टोरल इंक भी कहा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef083b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्रश के द्वारा तर्जनी उंगली पर नाखून के ऊपर के हिस्से से लेकर उंगली के ऊपरी हिस्से तक यह इंक लगाई जाती है. इस इंक को इलेक्टोरल इंक भी कहा जाता है.
4/6
![लेकिन अक्सर लोगों के मन में है सवाल आता है कई लोग ऐसे भी होते हैं. जिनके हाथ नहीं होते लेकिन वह वोट डालते हैं तो ऐसे में उन्हें इलेक्टोरल इंक कहां लगाई जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/032b2cc936860b03048302d991c3498feaf0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन अक्सर लोगों के मन में है सवाल आता है कई लोग ऐसे भी होते हैं. जिनके हाथ नहीं होते लेकिन वह वोट डालते हैं तो ऐसे में उन्हें इलेक्टोरल इंक कहां लगाई जाती है.
5/6
![तो बता दें जिन लोगों के हाथ नहीं होते उन लोगों के पैर में यह इलेक्टोरल इंक लगाई जाती है. ऐसी स्थिति में पैर के अंगूठे में इंक लगाई जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/18e2999891374a475d0687ca9f989d8320904.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तो बता दें जिन लोगों के हाथ नहीं होते उन लोगों के पैर में यह इलेक्टोरल इंक लगाई जाती है. ऐसी स्थिति में पैर के अंगूठे में इंक लगाई जाती है.
6/6
![चुनाव आयोग द्वारा वोट डालने के बाद लिंक लगाना इसलिए शुरू किया गया था. ताकि मतदाताओं की पहचान हो सके कि किसने वोट डाल दिया किसने नहीं इससे फर्जी वोट रोकने में मदद मिलती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566011e83.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चुनाव आयोग द्वारा वोट डालने के बाद लिंक लगाना इसलिए शुरू किया गया था. ताकि मतदाताओं की पहचान हो सके कि किसने वोट डाल दिया किसने नहीं इससे फर्जी वोट रोकने में मदद मिलती है.
Published at : 26 Apr 2024 02:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)