आपके पीएफ खाते में अब तक कितने पैसे हुए हैं जमा, इस तरह कर सकते हैं पता
पीएफ खाते में जमा होने वाली राशि पर ब्याज भी मिलता है. पीएफ खाता एक तरह से किसी बचत योजना की तरह की काम करता है. जरूरत के समय पर इस खाते में जमा राशि का कुछ हिस्सा निकाला भी जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएफ खाता कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) द्वारा संचालित किए जाते हैं. इसके लिए सभी पीएफ खाताधारकों को एक यूएएन नंबर जारी किया जाता है. जिसका इस्तेमाल करके पीएफ खाते को एक्सेस किया जाता है.
आपके पीएफ खाते में अबतक कितनी पैसे जमा हो चुके हैं. यानी आपका टोटल पीएफ फंड कितना हो चुका है. आप घर बैठे ही बड़े ही आसान तरीकों से पता कर सकते हैं. कैसे चलिए आपको बताते हैं.
अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आप चाहें तो अपने फोन से मैसेज के जरिए भी पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. हालांकि ध्यान रहे आप यह मैसेज अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेज रहे हों. तभी आपको पीएफ खाते के बैलेंस का पता चलेगा.
इसके अलावा अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर लॉगिन करके भी पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा मिस्ड कॉल देकर के भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएफ खाते में रजिस्टर्ड नंबर से ईपीएफओ के नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना है. इसके बाद मैसेज के जरिए आपको खाते में बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -