गर्मियों में अगर की ये गलती, तो बम की तरह फट सकता है फोन
गर्मी के इस मौसम में आपने सोशल मीडिया पर यह खबरें भी देखी होंगी कि कहीं एसी ब्लास्ट हो रहा है. तो कहीं फ्रिज ब्लास्ट हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मौसम में गर्मी से फ्रिज और एसी पर ही इतना प्रभाव नहीं पड़ रहा है. बल्कि और भी तरह के उपकरण हीट नहीं संभाल पा रहे हैं.
संभाल पा रहे हैं. गर्मी के मौसम में लोगों को फोन का इस्तेमाल भी काफी सावधानी के साथ करना चाहिए. वरना फोन भी किसी बम की तरफ फटते देर नहीं लगेगी.
दरअसल बहुत से लोग चार्जिंग करते हुए फोन का इस्तेमाल करते हैं. जो कि सही नहीं है एक तो गर्मी का मौसम और ऊपर से आप चार्जिंग करते हुए फोन चलाएंगे तो फोन और गर्म होने लगेगा.
अगर फोन बहुत ओवर हीट हो गया. तो फिर उसके फटने के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं. इसीलिए चार्जिंग करते हुए कभी भी फोन का इस्तेमाल न करें.
इसके साथ ही जब आप फोन चार्ज पर लगाएंं. तो फोन पर लगा बैक कवर हटा दें. इससे फोन की बैक बॉडी से हीट रिलीज हो सकेगी. बहुत से लोग यह गलती कर देते हैं कि बैक कवर लगाकर फोन चार्ज करते हैं. इससे फोन और गर्म होता रहता है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -