एक्सप्लोरर
दिल्ली में किन लोगों को मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ? जानें कहां करना होगा आवेदन
इसमें दो तरह से फायदा उठाजा जा सकता है. क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत होम लोन पर सब्सिडी दी जाती है. इन-सीटू स्लम रीडेवलमेंट में झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाते हैं.

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, बहुत से लोगों को सपना होता है कि उनका खुद का अपना घर हो, लेकिन पैसे की तंगी में उनका सपना अधूरा रह जाता है.
1/6

ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी शुरू की गई है. इस योजना के तहत आप प्रधानमंत्री आवास के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप पात्र हैं तो आपको अपना घर बनाने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी.
2/6

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो तरह से फायदा दिया जाता है. इसमें क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के तहत फ्लैट या घर खरीदने या फिर घर बनाने पर होम लोन पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है
3/6

इसके अलावा दिल्ली के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन-सीटू स्लम रीडेवलमेंट(ISSR) स्कीम का भी फायदा उठा सकते हैं. इसके तहत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सरकार की ओर से पक्के मकान उपलब्ध कराए जाते हैं.
4/6

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अलग-अलग श्रेणियों में आवास उपलब्ध कराए जाते हैं. इसमें EWS श्रेणी के तहत सालाना 3 लाख तक की आय वाले लोग आते हैं. 3 से 6 लाख रुपये तक आय वालों को LIG आवास उपलब्ध कराए जाते हैं.
5/6

6 से 12 लाख तक की आय वाले लोगों को MIG-I श्रेणी के आवास उपलब्ध कराए जाते हैं. वहीं 12 से 18 लाख तक आय वाले लोग MIG-II श्रेणी के आवास के लिए पात्र होंगे.
6/6

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट या फिर नगर निगम ऑफिस में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग ग्राम पंचायत या जिला पंचायत ऑफिस में जा सकते हैं.
Published at : 26 Mar 2025 04:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion