एक दिन और इंतजार...आने वाली है किसान योजना की 19वीं किस्त, ऐसे जानें कहीं कट तो नहीं गया नाम
इस तरह के किसानों की भारत सरकार मदद करती है. सरकार ने साल 2018 में इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. इस योजना के जरिए सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश के 13 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को सरकार की योजना का लाभ मिल चुका है. योजना की अब तक कुल 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब योजना की 19वीं किस्त जारी की जाएगी. देश के करोड़ों किसानों को इस किस्त का इंतजार है.
देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी यानी कल सोमवार के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस किस्त को जारी करेंगे. बता दें 18वीं किस्त भी पीएम मोदी ने जारी की थी.
आपको किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं यह इस बात पर तय करता है कि आपका योजना में नाम जुड़ा हुआ है या नहीं. आप ऑनलाइन यह चेक कर सकते हैं कि योजना में आपका नाम जुड़ा हुआ है या फिर कट गया है. बता दें कई लोगों के नाम योजना में काट दिए गए हैं.
इसके लिए आपको किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको फार्मर कॉर्नर्स के क्षेत्र में Know Yous Status पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके सामने आपकी योजना का स्टेटस और नजर आ जाएगा. भुगतान की वर्तमान स्थिति ठीक जाएगी. किसके पैसे भेजे गए हैं. या नहीं यह सभी आपको नजर आ जाएगा. जहां आपको आपकी प्रीवियस डिटेल्स भी दिख जाएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -