एक्सप्लोरर
पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त के लिए क्या अब भी कर सकते हैं आवेदन? जान लीजिए नियम
PM Kisan Samman NIdhi Yojana: जिन किसानों ने अब तक योजना में आवेदन नहीं दिया है. 18वीं किस्त के लिए क्या वह आवेदन दे सकते हैं. क्या हैं इसे लेकर नियम. चलिए आपको बताते हैं.

भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती रहती है. इनमें अलग-अलग तबकों के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार योजनाएं लेकर आती है. भारत एक कृषि प्रधान देश है. इसलिए भारत सरकार देश के किसानों के लिए भी बहुत सी योजनाएं चलाती है.
1/6

भारत की 50 फीसदी आबादी आज भी खेती-किसानी के जरिए ही अपनी जीवन जी रही है. लेकिन इन किसानों में से बहुत से किसान ऐसे हैं. जो खेती के जरिए ज्यादा कमाई हासिल नहीं कर पाते. सरकार इन किसानों की मदद करती है. इसी के लिए साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू की थी.
2/6

केन्द्र सरकार इस योजना में हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. सरकार इस रकम को साल में तीन किस्तों के जरिए भेजती है. इस योजना का लाभ अबतक देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल चुका है.
3/6

योजना की कुल 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. ऐसे में अब किसानों को योजना की 18वीं किस्त का इंतजार है. कई किसानों के मन में यह सवाल भी आ रहा है. जिन किसानों ने अब तक योजना में आवेदन नहीं दिया है. क्या वह आवेदन दे सकते हैं. क्या हैं इसे लेकर नियम.
4/6

तो आपको बता दें जिन किसानों ने अब तक योजना के लिए आवेदन नहीं दिया है. वह किसान भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर उनके सुनो की सही पात्रता होती है और वह सफलतापूर्वक आवेदन दे देते हैं. तो उन्हें 18वीं किस्त का लाभ मिल सकता है.
5/6

किसान योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. फिर होमपेज पर नए आवेदक के रूप में आवेदन करने के लिए, फ़ार्मर कॉर्नर सेक्शन में जाना होगा. फ़ार्मर कॉर्नर सेक्शन में, 'नया किसान पंजीकरण' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आगे की प्रोसेस पूरी करनी होगी.
6/6

योजना में लाभ ले रहे किसानों को अब 18वीं किस्त का इंतजार है. रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार अक्टूबर के महीने में 18वीं कि जारी कर सकती है. जून के महीने में लाभार्थी किसानों को 17वीं किस्त भेजी गई थी. इसी महीने 18वीं किस्त भी जारी हो सकती है.
Published at : 02 Oct 2024 04:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
हरियाणा
साउथ सिनेमा
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion