एक्सप्लोरर
खाते में नहीं पहुंचे पीएम किसान योजना के दो हजार रुपये तो ऐसे पता लगाएं कारण
PM Kisan Yojana Rules: अभी भी कई किसान ऐसे हैं जिन्हें योजना की पिछली किस्त नहीं मिली है. अगर आपके खाते में भी 2 हजार रुपये नहीं आए हैं. तो आप खुद इस बारे में पता कर सकते हैं पैसे क्यों नहीं आए हैं.

किसी भी देश की सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है. ताकि देश की गरीब और जरूरतमंद जनता को लाभ दिया जा सके. भारत सरकार भी अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है देश के करोड़ों लोगों को इनका लाभ होता है.
1/6

भारत एक कृषि प्रधान देश है. आज भी देश की 50% से ज्यादा आबादी कृषि पर निर्भर है. इसीलिए सरकार किसानों के लिए भी कई योजना चलाती है. जिससे देश के करोड़ों किसानों को फायदा होता है. इसके लिए सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू की थी.
2/6

इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी किसानों को सालना 6 हजार रुपये देती है. सरकार इस राशि को 2 हजार की तीन किस्तों में देती है. अब तक इस योजना की 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को इस योजना की 18वीं किस्त का इंतजार है.
3/6

लेकिन अभी भी कई किसान ऐसे हैं जिन्हें योजना की पिछली किस्त नहीं मिली है. और उनके खाते में दो हजार रुपये ट्रांसफर नहीं हुए हैं. अगर आपके खाते में भी 2 हजार रुपये नहीं आए हैं. तो आप खुद इस बारे में पता कर सकते हैं कि खाते में पैसे क्यों नहीं आए हैं.
4/6

दरअसल सरकार ने किसान योजना से जुड़े लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी और भू-सत्यापन करवाने के लिए काफी पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं. आप सीएससी सेंटर जाकर पता कर सकते हैं कि योजना में जुडे़ आपके खाते में ई-केवाईसी और भू सत्यापन पूरा है कि नहीं. अगर नहीं है तो इन दोनों काम को पूरा करवा लें. आपकी किस्त अटकने का यह कारण हो सकता है.
5/6

इसके अलावा अगर आपके खाते में कोई जानकारी मिसमैच होती है. जैसे आपका नाम गलत दर्ज है, आधार नंबर गलत दर्ज है या पता गलत दर्ज है या फिर जेंडर गलत है. तो इस वजह से भी आपकी किस अटकी सकती है. इसलिए इन जानकारियों को दुरुस्त करवा लें.
6/6

अगर आपने पहले ही ई-केवाईसी और भूत्यापन करवा लिया है. और साथ ही सारी जानकारी सही है. लेकिन बावजूद इसके आपके खाते में किसके पैसे नहीं आए तो फिर आप योजना में जुड़े हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके. इस बारे में पता कर सकते हैं. और अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं. इसके साथ ही आप आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.
Published at : 03 Oct 2024 04:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion