इस दिन आ सकती है किसान योजना की अगली किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
भारत सरकार ऐसे किसानों को आर्थिक सहायता देती है. सरकार की ओर से इन किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू की है. इस योजना का लाभ देश के 13 करोड़ से ज्यादा किसान उठा चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार इस योजना में लाभार्थी किसानों सालाना 6 हजार रुपये देती है. सरकार डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत लाभ की राशि सीधे किसानों के खाते में भेजती है. यह पैसे 2 हजार का तीन किस्तों में भेजे जाते हैं.
योजना के तहत सरकार की ओर से अबतक 18 किस्तें जारी की जा चुकी है. अब देश के करोड़ों किसानों को योजना की 19वीं किस्ता का इंतजार है. लेकिन इस किस्त का लाभ देश के कई किसानों को नहीं मिल पाएगा. चलिए बताते हैं क्या है इसकी वजह.
आपको बता दें सरकार की ओर अक्टूबर के महीने में 18वीं किस्त भेजी गई थी. सरकार हर 4 महीने के अंतराल पर किसानों को किस्त भेजती है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से और इस गणना के आधार पर बात करें तो फरवरी के महीने में 19वीं किस्त आ सकती है.
लेकिन देश के कुछ किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का लाभ लेने से चूक सकते हैं. बता दें सरकार की ओर से पहले ही योजना को लेकर सूचना जारी कर दी गई है कि किसानों को ई केवाईसी करवानी जरूरी है.
जिन किसानों ने अब तक ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करवाई. उन किसानों की अगली किस्त अटक सकती है. इसीलिए अगर आपने भी ई-केवाईसी नहीं करवाई. तो आप अगली किस्त पहले ही ई-केवाईसी करवा लें. नहीं तो आपकी भी किस्त अटक सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -