पीएम किसान योजना का पैसा खाते में आएगा या नहीं, ऐसे एक क्लिक में कर लें पता
साल 2019 में भारत सरकार की ओर से देश के किसानों को लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी. यह योजना देश के सीमांत किसानों के लिए लाई गई है. जो की खेती और किसानी के जरिए ज्यादा आय अर्जित नहीं कर पाते.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार की इस योजना के तहत सभी लाभार्थी किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह आर्थिक सहायता राशि चार-चार महीनों के अंतराल पर 2000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है. योजना में देश के 13 करोड़ से ज्यादा किसान लाभ ले चुके हैं.
इस योजना के तहत अब तक सरकार की ओर से 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब योजना में लाभ ले रहे किसानों को सरकार की ओर से 19वीं किस्त जारी होने का इंतजार है. आपको मिल सकता है योजना की अगली किस्त का लाभ या नहीं. इस तरह कर सकते हैं पता.
इस बात का पता करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना होगा. फिर आपको 'Know Your Status' पर क्लिक करना होगा. वहां योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
फिर इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद 'Get Detail' पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपके सामने योजना का स्टेटस दिख जाएगा. अगर आपका नाम लिस्ट में होगा तो आपको पैसे मिलेंगे. नहीं होगा तो आपको अगली किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे.
बता दें पीएन किसान योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2023 को जारी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के हिसाब से पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जनवरी 2024 के महीने में जारी हो सकती है. हालांकि बता दें इसकी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -