PM Kisan Yojana: आखिरी बार कब जारी हुई थी पीएम किसान योजना की किस्त, कितना था आंकड़ा

बताया जा रहा है कि इसी महीने के आखिरी हफ्ते तक देश के करोड़ों किसानों को 16वीं किस्त जारी की जा सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये डाले जाते हैं, ये रकम तीन किस्तों में जारी की जाती है.

हर बार कई ऐसे किसान भी होते हैं, जिनके खाते में गड़बड़ी या फिर केवाईसी जैसी चीजें पूरी नहीं होती हैं. ऐसे में उनके खाते में किस्त के पैसे नहीं पहुंच पाते हैं.
पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त 15 नवंबर 2023 को जारी की गई थी, जिसमें किसानों के खाते में दो हजार रुपये डाले गए.
सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर के कुल 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ दिया गया.
इस बीच कई ऐसे किसानों की भी पहचान की गई है, जो फर्जी तरीके से योजना का लाभ ले रहे थे. ऐसे किसानों का नाम लिस्ट से हटाया गया है. यानी इस बार लाभार्थियों की संख्या में कमी हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -