सरकार की इस स्कीम का अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग उठ चुके हैं लाभ, 5% की ब्याज दर से मिलता है लोन
17 सितंबर 2023 को इस योजना को शुरू किया गया था. इस योजना में सरकार की ओर से 18 पारंपरिक रोजगार करने वाले लोगों को स्किल ट्रेनिंग दी जाती है. तो इसके साथ ही उन लोगों को खुद का बिज़नेस खड़ा करने के लिए बेहद कम ब्याज दर पर लोन भी दिया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार के केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 10 नवंबर 2024 तक इस योजना में 10 लाख से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. फिलहाल 34 हजार लोग योजना के तहत अभी ट्रेनिंग ले रहे हैं.
मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक योजना में कुल 23,31,849 लोग सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके हैं. स्कीम में लोगों को कार्ड भी जारी कर दिए जा चुके हैं. तो इनमें से 10,22,244 लोगों की ट्रेनिंग भी पूरी हो गई है.
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार पारंपरिक व्यवसाय में काम करने वाले लोग, जिनमें लोहे के काम करने वाले, लकड़ी का काम करने वाले, कपड़े सिलने वाले, पत्थर का काम करने वाले और इस तरह के सभी कामगारों को लाभ दिया जाता है.
इन सभी लोगों को स्किल ट्रेनिंग दी जाती है. जिसमें आधुनिक मशीनें भी उपलब्ध करवाई जाती हैं. ताकि वह अपने काम को और सुधार सकें और अपनी इनकम बढ़ा सकें. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सरकार की ओर से लोन दिया जाता है.
सरकार पहले 1 लाख रुपये का लोन देती है. उस लोन को चुका दिया जाता है. तो फिर उसके बाद सरकार 2 लाख रुपये का लोन और देती है. इस योजना में सरकार की ओर से यह लोन 5% की ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -