प्रयागराज के रास्ते में मिल रहा है लंबा जाम, ट्रैफिक के बीच से यहां घूमने निकल सकते हैं आप

महाकुंभ में भारत के अलग-अलग राज्यों से बहुत सारे लोग आ रहे हैं. कई लोग ट्रेन से तो कई लोग सड़क के रूट से आ रहे हैं. जो लोग सड़क के रूट से आ रहे हैं. उनके लिए बड़ी मुश्किल है खड़ी हो गई हैं. क्योंकि मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद से कई रास्तों पर लंबा जाम लग गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अगर आप भी प्रयागराज आ रहे हैं. और रास्ते में जाम में फंस गए हैं. तो फिर आप ट्रैफिक के बीच से प्रयागराज के आसपास की खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए निकल सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं. किन-किन जगहों पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं.

प्रयागराज से तकरीबन 71 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है देउर कोठार. यहां आप घूमने जा सकते हैं, यह एक पुरातत्व स्थल है. यहां पर बहुत से बौद्ध स्तूप मौजूद हैं. जो अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया भर में फेमस हैं. बता दें यह स्तूप करीब 5000 साल से भी ज्यादा पुराने हैं. और अशोक के शासनकाल के बताए जाते हैं
इसके अलावा चित्रकूट भी जा सकते हैं. बता दें चित्रकूट बेहद पावन और धार्मिक जगह है. यहां आपके कादमगिरी रामघाट, भरतकूप, भारत मिलाप मंदिर और हनुमान धारा जैसी कई शानदार जगह देखने को मिल सकती हैं. आप चित्रकूट वॉटरफॉल भी देख सकते हैं. प्रयागराज से 129 किलोमीटर की दूरी पर है चित्रकूट.
अगर आपको वॉटरफॉल यानी झरने देखने का शौक है तो आप पुरवा वॉटरफॉल जा सकते हैं. बता दें यहां पर 200 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, यहां बहुत से सैलानी घूमने भी आते हैं. प्रयागराज से महज 123 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है पुरवा वॉटरफॉल.
आप चंदौली की सैर भी कर सकते हैं. बता दें उत्तर प्रदेश का यह जिला अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए बेहद प्रसिद्ध है. यहां आपको हिल स्टेशन जैसा फील होता है. यहां पर चंद्रप्रभा वन्य जीव, देवतारी वॉटरफॉल, हेतमपुर किला और राजधानी वॉटरफॉल जैसी शानदार जगहें हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -