ट्रेन के कोच में है गंदगी तो तुरंत यहां करें शिकायत, कुछ ही देर में हो जाएगी सफाई
ट्रेन की टिकट का पैसा तो आप देते हैं, लेकिन कई बार सुविधाएं उस तरह की नहीं मिल पाती हैं. अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग कोच में गंदगी फैला देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्रेन के कोच में फैली इस गंदगी को कई घंटों तक साफ नहीं किया जाता है, यात्री भी इसे नजरअंदाज कर देते हैं.
अब अगर आपकी ट्रेन में भी कभी ऐसा हो और आपको कोच गंदा दिखे तो आप इसे तुरंत साफ करवा सकते हैं.
अपने कोच की सफाई के लिए आपको 7208073768/9904411439 इन नंबरों पर कॉल करना है और गंदगी की जानकारी देनी है.
इसके अलावा आप cleanmycoach.com वेबसाइट पर जाकर भी शिकायत कर सकते हैं. यहां आपको अपना पीएनआर और मोबाइल नंबर डालना होगा.
एक बार शिकायत करने के 15 से 20 मिनट बाद रेलवे के सफाईकर्मी कोच में आकर उसे पूरी तरह से साफ कर देंगे और आपको पूरे सफर में कोई परेशानी भी नहीं होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -