IRCTC Rules: ट्रेन की कंफर्म टिकट को कैंसिल करने पर कितना मिलता है रिफंड?
अक्सर फेस्टिव सीजन में ट्रेन की टिकटों को लेकर मारामारी रहती है और लोगों की सीट कंफर्म तक नहीं हो पाती, ऐसे में उन्हें तत्काल टिकट लेनी पड़ती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई लोगों को किसी इमरजेंसी या फिर प्लान चेंज होने पर टिकट कैंसिल भी करनी पड़ती है. ऐसे में उन्हें ये पता नहीं होता है कि इसका कितना रिफंड आएगा.
48 घंटे से पहले अगर आप फर्स्ट एसी का टिकट कैंसिल करते हैं तो प्रति टिकट 240 रुपये कटते हैं. सेकेंड एसी पर दो सौ रुपये और थर्ड एसी की टिकट पर 180 रुपये का चार्ज लगता है. एसी कोच की टिकट पर जीएसटी भी वसूला जाता है.
इसी तरह अगर कोई स्लीपर क्लास का टिकट कैंसिल करवाता है तो उसे 120 रुपये का कैंसिलेशन चार्ज देना होता है. इसके नीचे वाले टिकटों पर 60 रुपये काटे जाते हैं.
अगर आप ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको टिकट का आधा पैसा ही मिलेगा.
अगर डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले तक आपकी टिकट कंफर्म नहीं हुई है और आपने इसे खुद कैंसिल कर दिया है तो पूरा रिफंड मिल जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -