Indian Railway: मॉडर्न तरीके से बदलेगी राजस्थान की पारंपरिक विरासत, तस्वीरों में देखें कितना बदलेगा जैसलमेर रेलवे स्टेशन
रेलवे देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कर रहा है. इसी क्रम में राजस्थान का जैसलमेर रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तरह तैयार होगा. नए तरीके से तैयार होने वाले इस रेलवे स्टेशन की डिजाइनिंग की खासियत रहेगी कि इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक होगा. लेकिन इसमें पारंपरिक विरासत की झलक भी देखने को मिलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के अंतर्गत जैसलमेर रेलवे स्टेशन आता है. इसके जीर्णोद्धार के लिए बीकानेर की एसकेटी एसजीसीसीएल कंपनी को जिम्मा दिया गया है. यह रेलवे स्टेशन देश ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों से गुलजार रहता है. इसीलिए आधुनिकता के साथ परंपरागत क्षेत्रीय कला और संस्कृति की झलक को भी शामिल किया जा रहा है.
जानकारी दी गई है कि इस रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास तकरीबन 150 करोड़ में पूरा होगा. इस कायाकल्प योजना में व्यवसायिक गतिविधियों पर भी काम किया जा रहा है जिससे रेलवे की कमाई भी बढ़ जाएगी.
जैसलमेर रेलवे स्टेशन का काम लगभग दो सालों में पूरा होगा. स्टेशन की इमरात को दो मंजिल से बढ़ाकर तीन मंजिला किया जा रहा है. पर्यटकों को लुभाने के लिए इस स्टेशन को हेरिटेज लुक में तैयार किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -