Rapid Rail: सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन रैपिड रेल की देखें तस्वीरें, जल्द शुरू होने वाली है ये सेवा
रैपिड रेल, जो कि भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी, उसकी शुरुआत अब बस होने ही वाली है. इस रैपिड रेल को दिल्ली से मेरठ के बीच चलाने की योजना के साथ शुरू किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरैपिड रेल के पहले चरण का काम अपने आखिरी दौर में है. इस ट्रेन का ट्रायल रन फरवरी महीने में किया गया था, जो कि सफल रहा और अब लोगों को सवार करने के लिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखना बाकी है.
इस ट्रेन के लिए 82 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया जा रहा है, जिसमें से 17.2 किलोमीटर लंबे रूट को बनाकर तैयार कर लिया गया है. जिस पर जल्द ही रैपिड रेल को चलाया जाएगा. अभी यह रेल गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई के बीच चलाई जाएगी.
रैपिड रेल अंदर से कुछ इस तरह दिखाई देती है. रैपिड रेल के ट्रैक की जांच के लिए रेल सुरक्षा आयुक्त को पत्र लिख दिया गया है. रेल सुरक्षा आयुक्त की परमीशन मिलते ही रैपिड रेल के शुरू होने की संभावना है.
भारत की यह रैपिड रेल 180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी, जो कि भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन होगी. दिल्ली से मेरठ के लिए कुल 30 रैपिड रेल को चलाने की योजना है, लेकिन अभी के समय में 13 ही ट्रेनों को शुरू किया जाएगा.
दिल्ली से मेरठ के बीच बन रहे इस ट्रैक का काम 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस ट्रैक के पूरी तरह से बन जाने के बाद दिल्ली से मेरठ के बीच की दूरी चय करने में महज 50 मिनट की समय लगेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -