किन राशन कार्ड धारकों को मिलेंगे आयुष्मान कार्ड? सामने आ गई ये तारीख
तो वहीं गरीब-जरूरतमंद लोगों को फ्री इलाज देने के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है. देश के करोड़ों लोग इस योजना के जरिए फ्री इलाज की सुविधा ले रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआयुष्मान भारत योजना में लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड सभी लोगों को जारी नहीं किया जाता. इसके लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. उन्हें पूरा करने वाले नागरिकों को ही आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है.
आयुष्मान भारत योजना के तहत फिलहाल तक फरवरी 2024 से पहले राशन कार्ड बनवाने राशन कार्ड धारकों को ही आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता था. लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा.
नए नियमों के तहत अब मार्च 2024 के बाद से बनवाए गए नए राशन कार्ड धारक भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं. इस बात की जानकारी बिहार के अलग-अलग जिलों के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर्स ने दी है.
अब कोई भी जिसने मार्च 2024 के बाद राशन कार्ड बनवाया है. वह अब आयुष्मान कार्ड के लिए भी आवेदन दे सकता है. इसके लिए जिलों में आयुष्मान कार्ड के लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं. यहां जाकर राशन कार्ड की मदद से आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है.
इसके अलावा https://beneficiary.nha.gov.in/ पोर्टल पर लाॅग-इन करके भी आप इस बारे में पता कर सकते हैं. अगर आपका नाम यहां शामिल है. तो फिर आप कॉमन सर्विस सेंटर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. आशा कार्यकर्ता की मदद से भी आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -