एक्सप्लोरर
बिना राशन कार्ड के कैसे मिलेगा अनाज, नए साल में बदल जाएगा ये नियम
Mera Ration 2.0 App: सरकार ने राशन कार्ड धारकों को दी बड़ी सहूलियत. अब बिना राशन कार्ड के भी राशन डिपो से मिल सकेगा फ्री राशन. जानें इसके लिए क्या करना होगा.

भारत में आज भी कई लोग दो वक्त के खाने का इंतजाम नहीं कर पाते हैं. ऐसे गरीब जरूरत मंद लोगों को भारत सरकार की ओर मुफ्त राशन और कम कीमत पर राशन की सुविधा दी जाती है.
1/6

भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत लोगों को कम कीमत पर सरकारी राशन दिया जाता है. इसके लिए सरकार लोगों को राशन कार्ड जारी करती है. इसे दिखाकर ही राशन डिपो पर मुफ्त और कम कीमत पर राशन मिलता है.
2/6

देश में बात की जाए तो लगभग 20 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड मौजूद हैं. इन के जरिए 80 करोड़ से भी ज्यादा लोगों मुफ्त राशन दिया जाता है. हर राज्य में जरूरतमंदों को इस सुविधा का लाभ मिलता है. लेकिन अब इसमें नियम बदल दिए गए हैं.
3/6

नए साल से राशन कार्ड धारकों के लिए नियमों में बदलाव कर दिया जाएगा. राशन कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए राशन कार्ड की जरूरत नहीं पडे़गी. इसके लिए मेरा राशन 2.0 (Mera Ration 2.0) ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
4/6

आप अब आपको राशन डिपो जाकर राशन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं होगी. आप मेरा राशन 2.0 ऐप के जरिए ही राशन कार्ड प्राप्त कर सकेंगे. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
5/6

मेरा राशन 2.0 ऐप फोन में इंस्टाॅल करने के बाद आपको ओपन करनी है. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और फोन नंबर दर्ज करना होगा इसके बाद आपके फोन नंबर पर ओटीपी आएगी वेरीफाई करने के बाद मेरा राशन 2.0 में आप राशन कार्ड देख सकेंगे.
6/6

सरकार की इस पहल का फायदा उन लोगों को होगा जो लोग अपने शहर से दूर रह रहे होते हैं. वह राशन कार्ड न होने की वजह से राशन नहीं ले पा रहे थे. अब वह फोन में ही राशन कार्ड दिखाकर राशन की सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
Published at : 28 Dec 2024 04:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
आईपीएल
Advertisement
